Mujhe Apni Saran me Lelo Ram
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम॥-2-
लोचन मन मे जगह न हो तो।
जुगल चरण मे ले लो राम, ले लो राम..
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम।
जीवन देके जाल बिछाया।
रचके माया नाच नचाया॥
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी।-2-
जब चिन्तन मे ले लो राम, ले लो राम..
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम।
तुम ने लाखो पापी तारे।
मेरी बारी बाजी हारे॥ बाजी हारे..
मेरे पास न पुण्य की पूजी।-2-
पद-पूजन मे ले लो राम, ले लो राम..
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम।
घर-घर अटकू, दर-दर भटकू।
कहाँ-कहाँ अपना सर पटकू॥
इस जीवन मे मिलो न तुमतो।
मुझे मरन मे ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण मे ले लो राम।